नई दिल्ली, 19 अप्रैल 2021
स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने सोमवार को भारत में 5,000एमएएच की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा और 18वॉट फास्ट चाजिर्ंग तकनीक के साथ ए54 को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 13,490 रुपये से शुरू होगी।
ओप्पो ए54 के साथ 4जीबी रैम प्लस 64जीबी रोम की कीमत 13,490 होगी, 4जीबी रैम प्लस 128जीबी रोम की कीमत 14,490 होगी और 6जीबी रैम प्लस 128जीबी रोम मॉडल की कीमत 15,990 होगी।
कंपनी ने कहा, “16.55 सेमी ए54 में पंच-होल डिस्प्ले और हाउसिंग मीडियाटेक हेलियो पी35 (एमटी6765) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 20 अप्रैल से तीन रंगों (क्रिस्टल ब्लैक, स्टेरी ब्लू और मूनलाइट गोल्ड) के साथ फ्लिपकार्ट और देश की दुकानों पर उपलब्ध होगा।”
ओप्पो इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर दमयंत सिंह खनोरिया ने कहा, “एक सीरीज हमारे यूजर्स की लाइफस्टाइल को बढ़ाने या सप्लीमेंट करने के लिए बनाई गई है और ओप्पो ए54 एक ऐसे फोन के साथ काम करता है, जो कंफर्टेबल डिजाइन के साथ हाई-एंड परफॉर्मेंस को बैलेंस करता है।”
कंपनी के मुताबिक, 5000एमएएच की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 2.2 दिन तक चलेगी या 19.9 घंटे का यूट्यूब वीडियो प्लेबैक देगी।
यूजर्स स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह स्मार्टफोन फेस रिकग्निशन और साइड फिंगरप्रिंट अनलॉक तकनीक के साथ आएगा।
रियर कैमरा सिस्टम में 13एमपी का मुख्य कैमरा, नजदीकी रेंज शॉट्स के लिए 2एमपी का मैक्रो कैमरा और 2एपी का बोकेह है। सेल्फी के लिए 16एमपी का फ्रंट कैमरा है।