मुंबई, 19 अप्रैल 2021
कृति सैनन ने अपनी आगामी सुपरनैचुरल फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेत्री ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग अपडेट की घोषणा की। अभिनेत्री अरुणाचल प्रदेश के जीरो में सह-कलाकार वरुण धवन के साथ शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने वरुण के साथ कुछ तस्वीरें अपलोड कीं हैं।
अभिनेत्री ने कहा, भेड़िया के लिए जीरो में मेरी शूटिंग की समाप्ति! दिलवाले से लेकर भेड़िया और सभी के बीच दोस्ती के सालों में, हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं, वरूण मैं तुमको मिस करने वाली हूं। हमारे पैक के कप्तान। बाय बाय जीरो।
वरुण ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर कृति के लिए एक संदेश पोस्ट किया।
उन्हीं तस्वीरों को अपलोड करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, क्या लगती है, हई रब्बा। बहुत मजा आया आपके साथ। भेड़िया की शूटिंग समाप्त। अब हम जीरो को बाय कह रहे हैं। दोनों को मिस करूंगा।
फिल्म अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है और 2015 में फिल्म दिलवाले के बाद दोनों वापस साथ आए हैं।