मुंबई, 17 अप्रैल 2021
पूरा देश इस वक्त भयानक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है। हालात यह है कि रोजाना 2 लाख से ऊपर नए केस दर्ज हो रहे हैं। रोजाना हजारों की संख्या में लोग इस घातक वायरस से दम तोड़ रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर हरिद्वार में जारी महाकुंभ को प्रतीकात्मक ही रखे जाने की अपील की है। हरिद्वार में जारी कुंभ में कोरोना संक्रमण के बढ़ने से मामले बढ़ रहे है। जिसपर अब मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को चेताया है।
बीएमसी मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जो भी लोग हरिद्वार कुंभ मेले से लौटकर अपने-अपने राज्यों में जाएंगे, वो वहां कोरोना को ‘प्रसाद’ के रूप में बांटने का काम करेंगे, जिससे हर राज्य कोरोना से और प्रभावित होगा। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट को सही बताते हुए कहा कि कुंभ मेला जल्द समाप्त होना चाहिए।