पटना, 5 अप्रैल 2021
सोमवार को शाम साढ़े तीन बजे के बाद बिहार बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जिसमें मोतिहारी की पूजा, नालंदा की शुभदर्शिनी और रोहतास के संदीप ने 484 अंक प्राप्त किया। पूजा और शुभदर्शिनी सिमुलतला स्कूल से हैं। जबकि, संदीप कुमार रोहतास जिले के बलदेव हाई स्कूल के छात्र हैं। वहीं दीपाली आलोक, अमीषा कुमारी, तनुश्री, पवन कुमार, उत्कर्ष नारायण, प्रियंका कुमारी और तनु कुमारी ने 483 अंक हासिल किया।
रिजल्ट जारी करने के दौरान शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 101 छात्रों ने टॉप 10 में स्थान बनाया है। पूरे देश में बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट दिया है। इस बार 16.84 लाख परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 12,93,054 पास हुए हैं। इसमें 6,76,518 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि छात्राओं की संख्या 6,16,536 है।
बता दें कि कोरोना के बीच एग्जाम कराना BSEB के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन 40 दिन के भीतर ही बोर्ड ने रिजल्ट देकर नया इतिहास रच दिया है। मैट्रिक की परीक्षा के लिए प्रदेश में 1525 सेंटर बनाए गए थे, जहां 17 से 24 फरवरी तक परीक्षा हुई थी।
बीते साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट कम रहा है। बीते साल कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे। सभी छात्र अपना 10वीं का रिजल्ट बीएसईबी की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि ज्यादा लोड होने के चलते सर्वर डाउन है और साइट के खुलने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे आप biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा biharboardonline.com पर भी चेक कर सकते हैं।