मुंबई, 2 अप्रैल 2021
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म ‘शाबाश मिठू’ की शूटिंग से एक नई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। साथ ही कहा कि गर्मी आ गई है। यह फोटो भी उन्ही फोटो में से एक हैं, जो वे फिल्म के लिए अपनी तैयारी करने के दौरान भी शेयर करती रही हैं। बता दें कि भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली दोराईराज पर बन रही इस बायोपिक के प्रैक्टिस सेशन से पन्नू ने कई फोटो शेयर की हैं।
इस नई फोटो में तापसी क्रिकेट हेलमेट और ग्लब्स के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “गर्मी आ गई है। हैशटैग शबाशमिठु।”
वायाकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है और इसे प्रिया अवेन ने लिखा है।
इस फिल्म के अलावा पन्नू के पास कई और फिल्में भी हैं। इसमें अभिनेता ताहिर राज भसीन के साथ फिल्म ‘लूप लापेटा’ और जर्मनी की हिट फिल्म के हिंदी रीमेक ‘रन लोला रन’ शामिल है। साथ ही वह एक मिस्ट्री थ्रिलर ‘हसीन दिलरुबा’ में भी हैं। फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है और पन्नू इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस सबके अलावा वे आगामी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में भी हैं।