नई दिल्ली, 1 अप्रैल 2021
बैंकिंग सेक्टर में कर्मचारियों का चयन करने वाले संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क मेन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने IBPS Main examination for CRP clerks X की परीक्षा दी थी, वो रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपने परिणाण चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की गई थी। वहीं इससे पहले इसकी प्रारंभिक परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी, जिसके नतीजे 10 फरवरी को घोषित हुए थे।
इन बैंकों में उम्मीदवारों को मिलेगी नियुक्ति
आपको बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवार 30 अप्रैल तक अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेंगे, उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में क्लर्क के पदों पर नियुक्ति मिलेगी। आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए 2557 क्लर्क के पदों को भरा जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले सम्बन्धित अपडेट पर क्लिक करना है। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) भरकर सबमिट करके और लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपना आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2021 देख पाएंगे।