मुंबई, 29 मार्च 2021
अभिनेत्री राधिका आप्टे आने वाली फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ में एक अंडरकवर एजेंट के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म के माध्यम से लेखिका अनुश्री मेहता निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं।
इसका पोस्टर काफी दिलचस्प है क्योंकि इसमें एक हाउसवाइफ बंदूक लिए नजर आ रही है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए राधिका ने कहा, “अनुश्री कुछ समय पहले इस फिल्म को लेकर मेरे पास आई थी और इस कहानी का नयापन मुझे काफी अच्छा लगा। जब मैंने इसके फर्स्ट लुक को देखा, तो मुझे पहले की ही तरह रोमांच का एहसास हुआ। यह अनुभव सिर्फ फिल्म का एक हिस्सा होने के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक दर्शक के रूप में भी था। हम सभी चाहते थे कि फिल्म के पोस्टर के माध्यम से इसके सार की एक झलक मिले और मैं बिल्कुल कहूंगी कि ऐसा वाकई में हुआ है। अब मैं देखना चाहती हूं कि दर्शक हमारे इस खास फिल्म को लेकर क्या कहते हैं।”
फिल्म में राधिका के साथ अभिनेता सुमित व्यास भी हैं।
यह फिल्म ईशान सक्सेना, अबीर सेनगुप्ता, सुनील शाह और वरुण बजाज द्वारा निर्मित है।