मुंबई, 26 मार्च 2021
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में अपने जलवे बिखेरने के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अब सोशल मीडिया (Social Media) पर कहर बरपाती नजर आ रही हैं. ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ यानी शहनाज गिल इन दिनों रेपर बादशाह के साथ अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लॉकडाउन के बाद अचानक ही एक्ट्रेस ने अपने स्लिम लुक से लोगों को हैरान किया. उन्होंने इस बीत एक-दो नहीं बल्कि पूरे 12 किलो वजन घटाया. अब शहनाज गिल अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं.
बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लगातार चर्चा में हैं और स्टाइल सेंस से लोगों का ध्यान खींच रही हैं. शहनाज ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह कनाडा की सड़क पर झूमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में शहनाज म्यूजिक चार्ट्स में छा जाने वाले नए गाने ‘विलायती शराब’ (Vilayati Sharaab) पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने को दर्शन रावल और नीति मोहन ने अपनी आवाज से सजाया है.
दरअसल, इन दिनों ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ कनाडा में अपनी फिल्म ‘हौंसला रख’ की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं.
शहनाज का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रहा है. उनक पतली कमरिया से लोग अपना ध्यान हटा नहीं पा रहे हैं. फैंस आग और दिल वाली इमोजी शेयर कर अपना प्यार जता रहे हैं. वहीं कुछ फैंस ऐसे भी है, जो पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने इतनी जल्दी वजन कम कैसे कर लिया.
आपको बता दें कि शहनाज गिल कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं जिसमें ‘भुला दूंगा’, ‘कह गई सॉरी’, ‘कुर्ता पायजामा’, ‘वादा है’ ‘शोना शोना’ और ‘फ्लाई’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो शामिल हैं. जल्द शहनाज एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला म्यूजिक वीडियो ‘हैबिट’ में नजर आने वाली हैं.