मुंबई, 25 मार्च 2021
एक्ट्रैस हिना खान हाल ही में मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौटी हैं। हिना लगातार अपनी छुट्टियों के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों में हिना बीच पर स्विमसूट में कभी नहातो तो कभी आराम से रेत पर बैठकर चिल करती दिख रही हैं। उनके फैंस जहां उनकी तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोगों से उनको असहज करने वाले कमेंट का भी सामना करना पड़ा रहा है। स्विमसूट पहनने को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाकर आई हैं हिना
हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची थीं। मुंबई लटने के बाद अब वो एक-एक कर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर रही हैं। हिना खान ने बिकिनी और स्विमसूट में ये तस्वीरें शेयर की हैं। कहीं वो हैट और गॉगल्स लगाए दिख रही हैं तो कहीं ऑरेंज आउटिट पहने बीच पर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। पानी के अंदर से भी उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों को लेकर हो रहीं ट्रोल
हिना खान की इन तस्वीरों को लेकर उनको ट्रोल भी किया जा रहा है। कई यूजर्स ने उनको इस तरह के ‘बदन दिखाऊ’ कपड़े ना पहनने की सलाह दे डाली। कई यूजर्स ने उनको महजब की भी याद दिलाते हुए कहा कि मुसलमान होने के नाते ये सब ठीक नहीं है। कई यूजर्स ने उनको भला बुरा कहा है तो बहुत से लोगों ने उनका बचाव भी किया। एक यूजर ने तो बिकिनी पर सवाल करने वाले से ही पूछा कि फिर आप ही बता दें बीच पर क्या पहनकर नहाते हैं।
टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं हिना खान
हिना खान टीवी पर काफी अच्छी पहचान रखती हैं। कई मशहूर टीवी धारावाहिकों का वो हिस्सा रही हैं। लोकप्रिय शो बिग बॉस में भी वो दिख चुकी हैं। वहीं हिना खान सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं और लाखों में उनकी फॉलोविंग है। हिना खान को टीवी की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में गिना जाता है। जो अपने फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।