शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर लगे ट्रैवल बैन को एयर इंण्डिया ने तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। इसके अलावा अब गायकवाड़ पर अन्य एयरलाइंस की तरफ सें लगे बैन का हटना तय है। ट्रैवल बैन हटने के बाद अब शिवसेना सांसद एयर इंण्डिया की फ्लाइट से यात्रा कर सकेंगे।
गुरुवार को गायकवाड़ ने लोकसभा में घटना को लेकर खेद जताया था और साथ ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को चिट्ठी लिखकर भी खेद प्रकट किया था। हालांकि, इस घटना के लिए उन्होंने गुरूवार को संसद में एयर इंण्डिया से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था।
गायकवाड़ ने संसद में कहा कि उन पर हवाइ यात्रा पर लगे बैन को हटाए जाने की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वे संसद से माफी मांग सकते हैं, मगर एयरलाइन के स्टॉफ से माफी नहीं मांगेंगे। उधर, गायकवाड़ मुद्दे पर शिवसेना आक्रामक नजर आ रही है। शिवसेना ने एनडीए की बैठक का बहिष्कार करने की धमकी भी दी थी।
एयर इंण्डिया के प्रवक्ता जीपी राव ने बताया कि गायकवाड़ ने अपनी चिट्ठी में ‘माफी’ शब्द का इस्तेमाल किया है। चूंकि एयर इंण्डिया मंत्रालय के अधीन ही आता है, इसलिए इसका साफ मतलब है कि शिवसेना सांसद ने एयर इंण्डिया के कर्मचारियों से भी माफी मांगी है। इसलिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के कहने पर ही बैन हटाया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एयर इंण्डिया अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और हितों के लिए प्रतिबद्ध हैं।
क्या था मामला ?
असल में ये पूरा विवाद सीट को लेकर शुरु हुआ था। सांसद रवींद्र गायकवाड़ पुणे से दिल्ली आ रहे थे। उनके पास बिजनेस क्लास का ओपन टिकट था, जिस पर वो किसी भी दिन सफर कर सकते थे, मगर उन्होंने सुबह 7 बजकर 35 मिनट की फ्लाइट से जाने की जिद की। उस विमान में सारी सीटें इकोनॉमी क्लास की थीं। इस बात को सुनकर सांसद बिफर गए। फ्लाइट दिल्ली पहुंची तो उन्होंने नीचे उतरने से इनकार कर दिया था। ट्रैवल बैन की वजह से गायकवाड़ को सड़क मार्ग या फिर रेलमार्ग से यात्रा करनी पड़ रही थी।