मुंबई, 24 मार्च 2021
बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जानी जाने वालीं दिशा पाटनी अपने कुछ पसंदीदा वर्कआउट के साथ एक वीडियो साझा किया है। दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह 70 किलो के वजन के साथ स्क्व ॉट्स, 30 किलो के वजन के साथ हिप थ्रस्ट, हैमस्ट्रिंग कर्ल्स और केटलबेल के साथ डेडलिफ्ट्स करती नजर आ रही हैं।
वीडियो के कैप्शन में दिशा लिखती हैं, मेरे कुछ फेवरेट गो टू एक्सरसाइज।
दिशा की बहन खुशबू इस पर कमेंट करते हुए लिखती हैं, बहुत खूब। बर्निग सेंसेशन।
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की मां आएशा लिखती हैं, “वाह दीशू।”
फिल्मों की बात करें, तो आने वाले समय में दिशा राधे में सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं। ये दोनों पहले साथ में फिल्म भारत में काम कर चुके हैं।
इसके अलावा, वह एक विलेन और केटिना में भी नजर आने वाली हैं