मुंबई, 24 मार्च 2021
इस बार बिग बॉस के सीजन में एंटरटेनमेंट की फूल डोज दर्शकों को मिली। इसके अलावा शो में जमकर रोमांस और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला। वहीं फिनाले में कई नाम ट्रॉफी जीतने की रेस में थे, लेकिन अंत में रुबीना दिलैक ने इस पर कब्जा जमाया। शो तो खत्म हो गया है, लेकिन उसके कंटेस्टेंट्स अभी भी चर्चा में रहते हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रुबीना अपने पति अभिनव के साथ रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन में नजर आएंगी, लेकिन इस पर उन्होंने बड़ा फैसला लिया है।
इस वजह से किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस जीतने के बाद रुबीना को रोहित शेट्टी के स्टंट आधारित शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 11वें सीजन में एंट्री का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। हाल ही में वो बिग बॉस के घर से बाहर आईं, इस वजह से उन्होंने ब्रेक लेने का प्लान बनाया है। वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला से भी मेकर्स ने संपर्क किया है, लेकिन अभी तक ये पक्का नहीं हो पाया कि वो इसमें शामिल होंगे या नहीं।
म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज
जब से रुबीना ने बिग बॉस जीता है, तब से उनको लगातार काम के ऑफर मिल रहे हैं। हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो ‘मरजानिया’ रिलीज हुआ, जो सिंगर नेहा कक्कड़ का था। वहीं इसमें रुबीना अपने पति के साथ नजर आईं। अब उनको अपने दूसरे म्यूजिक वीडियो के रिलीज का इंतजार है, जो पारस छाबड़ा का है।
इस सीरियल में आएंगी नजर
पिछले हफ्ते खबर आई थी कि रुबीना फेमस टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में दोबारा वापसी कर रही हैं। उन्होंने लाल ड्रेस में मेकअप करते हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली थी। जिसके बाद से उनके फैन्स को लगा कि वो जल्द ही शो में दिखाई देंगी, हालांकि बाद में उसका प्रोमो भी आ गया था। रुबीना इसमें सौम्या का किरदार निभा रही थीं, लेकिन फिर बीच में ब्रेक ले लिया। वहीं उनके पति अभिनव की भी किस्मत चमक गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनव को फिल्मकार करण जौहर के एक नए प्रोजेक्ट के लिए ऑफर दिया गया है।