प्रियंका चोपड़ा ओपरा विनफ्रे इंटरव्यू: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही जानी-मानी अमेरिकन टीवी शो होस्ट ओपरा विनफ्रे को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू को लेकर पिछले कुछ दिनों ने प्रियंका चोपड़ा काफी चर्चा में हैं। ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपने बॉलीवुड फिल्मी करियर से लेकर हॉलीवुड में काम करने तक का जिक्र किया है। इस इंटरव्यू में प्रियंका ने अपने परिवार, माता-पिता और पति निक जोनस को लेकर भी कई बातों के बारे में खुल कर बात की है। ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड में उनके शुरुआती दिनों में एक फिल्ममेकर ने फिल्म के सेट पर उनके साथ बदसलूकी की थी। प्रियंका चोपड़ा को इस बात का बहुत पछतावा है कि उन्होंने इसके खिलाफ उस वक्त आवाज क्यों नहीं उठाई थी।
‘…जब फिल्ममेकर ने सेट पर मुझे अंडरवियर उतारने को कहा’-प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा जो आज एक ग्लोबल स्टार हैं। कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी हैं। इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि बॉलीवुड के शुरुआती वक्त में उनको एक फिल्ममेकर ने फिल्म सेट पर सेक्सी और हॉट डांस परफॉर्मेंस के लिए अंडरवियर उतारने को कहा था। हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने उस फिल्ममेक और फिल्म का नाम अपने इंटरव्यू में नहीं बताया है। लेकिन प्रियंका ने कहा कि वो इस घटना के अगले ही दिन फिल्म को करने से मना कर दिया था।
‘आज तक पछतावा यह है कि फिल्ममेकर का विरोध क्यों नहीं किया’-प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ”मुझे इस बात का आज तक पछतावा यह है कि मैंने उस वक्त उस फिल्ममेकर के खिलाफ कुछ क्यों नहीं बोला, कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। लेकिन मैं उस वक्त बहुत डरी हुई थी।” प्रियंका के इस जवाब पर जब ओपरा विनफ्रे ने उनसे पूछा कि अब उन्हें खुद के लिए स्टैंड लेने की हिम्मत कैसे आई, तो प्रियंका चोपड़ा ने कहा, वक्त के साथ-साथ खुद के लिए खड़े होने और आवाज उठाने की हिम्मत मुझे मेरी परवरिश से आता है। जो मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा दिया है।”
प्रियंका ने कहा, ‘मैंने उस सिस्टम के भीतर काम किया क्योंकि…’
प्रियंका ने फिल्ममेकर की बदसलूकी पर आगे कहा, उस घटना के लिए हमेशा मेरा अफसोस यह है कि मैंने उस फिल्म निर्माता से कभी कुछ नहीं कहा। मैं इतना डर गई थी क्योंकि मैं इस एंटरटेनमेंट बिजनेस में नई थी। और लड़कियों को हमेशा कहा जाता है कि लड़कियां सम्मान और इज्जत पाने के लिए हार्ड वर्क नहीं करती हैं। लेकिन मुझे काम करना था, इसलिए, मैंने सिस्टम के भीतर काम किया। पर यह मेरा अफसोस है कि मैं कभी उसके पास (फिल्ममेकर) जाकर ये उसको नहीं बताया कि वह कितना गलत था। मैं बहुत ज्यादा डरी हुई थी। लेकिन एक ही रास्ता था, दूरी बनाना और मुझे पता था कि इससे कैसे निपटना है और मैंने वही किया।”