आईपीएल 10 में गुरुवार को खेले गये पुणे और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में एलबीडब्लयू की अपील पर डीआरएस की मांग का इशारा करने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फटकार लगाई गई है. मैच रैफरी ने आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने के लिए फटकार लगाई गई है.
मामला जानें
मुंबई की पारी के 15वें ओवर के दौरान जब किरोन पोलार्ड के खिलाफ LBW की अपील हुई तो अंपायर ने नकार दिया और उन्हें आउट नहीं दिया. जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर से रिव्यू मांगा, और सभी यह देख कर हसने लगे. बाद में जब टीवी रिप्ले देखा गया था, तो पोलार्ड आउट ही थे. लेकिन धोनी मजाक कर रहे थे. IPL में रिव्यू सिस्टम डीआरएस लागू भी नहीं है.
दूसरा वाक्या
कमेंट्री के दौरान पीटरसन मनोज तिवारी से बात कर रहे थे, तो उन्होंने उनके पास खड़े धोनी से यह कहने को कहा कि पीटरसन उनसे बढ़िया गोल्फर हैं. तो धोनी ने उन्हें जवाब दिया कि तो क्या हुआ, वह फिर भी मेरा पहला टेस्ट विकेट है. ऐसे फील्डिंग के दौरान ही धोनी ने कमेंटेटर केविन पीटरसन की बोलती बंद कर दी.
महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर लेवल 1 (आर्टिकल 2.1.1) के तहत कार्रवाई की गई है, जो कि खेल भावना के खिलाफ है. अभी धोनी पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है.