नई दिल्ली, 19 मार्च 2021
Micromax In 1 स्मार्टफोन को भारत में कंपनी के लेटेस्ट बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जोकि प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन से लैस है। फोन में मैटेलिक फिनिश के साथ बैक पैनल पर X पैटर्न दिया गया है। इसके अलावा, माइक्रोमैक्स इन 1 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप व सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। माइक्रोमैक्स इन 1 फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन व दो कलर ऑप्शन मौजूद हैं। साथ ही फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, लेकिन इसके साथ ही फोन फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।
Micromax In 1 price in India, availability
माइक्रोमैक्स इन 1 फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये है, जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन को आप 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया Micromax In 1 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में खरीद के उपलब्ध होगा वो है ब्लू और पर्पल। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश दिया होगा, जिसमें X पैटर्न मौजूद है। फोन की सेल 26 मार्च से दोपहर 12 बजे Flipkart और Micromax वेबसाइट पर शुरू होगी। Micromax फोन को इंट्रोडक्ट्री कीमत में पेश कर रही है, जिसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये है।
Micromax In 1 specifications
डुअल-सिम माइक्रोमैक्स इन 1 फोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है, हालांकि कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड 11 अपडेट का वादा भी किया है जो कि इस साल तक प्राप्त हो जाएगा। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x,2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 91.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस दी जाएगी। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ जुगलबंदी में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा होल-पंच डिज़ाइन के साथ दिया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, 4जी, डुअल वीओएलटीई, डुअल-वीओवाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप और ग्रेविटी सेंसर शामिल हैं। कंपनी ने इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 165.24×76.95×8.99mm है।
Micromax In 1 में L1 Widevine सपोर्ट आता है, जिसका मतलब यह है कि इसमें Netflix, Prime Video और अन्य OTT प्लेटफॉर्म के वीडियो एचडी में प्ले कर सकते हैं।