आज ही के दिन यानी 7 अप्रैल, 1973 को इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस एमिस का जन्म हुआ था. आज वे 74 साल के हो गयें हैं. 40 साल पहले डेनिस एमिस ने ही सबसे पहले क्रिकेट में हेलमेट के इस्तेमाल किया था.
डेनिस एमिस ने वर्ल्ड कप का भी पहला शतक लगाया था. उन्होंने पहले वर्ल्ड कप के दौरान लॉर्ड्स (7 जून 1975) में भारत के खिलाफ 137 रन बनाए थे. मदन लाल ने उन्हें बोल्ड किया था. यह वर्ल्ड कप का पहला मैच था.
डेनिस एमिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 अगस्त 1972 को मैनचेस्टर में वनडे इंटरनेशनल का पहला शतक लगाया था.उन्होंने 103 रनों की पारी खेली थी. वनडे में डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी रहे.
जब, वर्ल्ड सीरीज में डेनिल लिली और जैफ थॉमसन औसतन 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें डाल रहे थे. तब डेनिस एमिस को ने ऑस्ट्रेलियाई और वेस्टइंडियन फास्ट बोलर्स को खेलने के लिए एक कंपनी से मोटरसाइकिल वाला हेलमेट उठा लाए. और बल्लेबाजी करने लगे.