Bangladesh vs bangladesh vs श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को बांग्लादेश के हाथों 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में लसिथ मलिंगा ने हैट्रिक ली थी। लेकिन लसिथ मलिंगा की हैट्रिक टीम के कम न आ सकी और श्रीलंका की टीम यह मैच 45 रनों के बड़े अन्तर से हर गयी।
बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन की उम्दा गेंदबाजी से बांग्लादेश ने दूसरा मैच जीतकर दो मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी करली।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 176 रनों का बड़ा स्कोर श्रीलंका के सामने रखा।
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18 ओवरों में सिर्फ 131 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी और बांग्लादेश ने दूसरा टी20 मैच 45 रनों से अपने नाम करलिया। श्रीलंका की तरफ से चमारा कापूगेदरा सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके, 1 छक्का लगाया।