avalanches-in-Ladakh's-Batalik-sector-in-jammu-kashmir-2-soldiers-died

श्रीनगर: कश्मीर में भारी बर्फबारी के चले कई जगह हिमस्खलन हुआ है। बटालिक सेक्टर में हुए हिमस्‍खलन से भारतीय सेना का एक पोस्ट पूरी तरह से दब गया है। जिससे दो जवानों की मौत हो गई है। जबकि अन्य दो जवानो को बाहर निकल लिया गया है और एक की तलाश जारी है।
सूत्रों के अनुसार बटालिक सेक्टर में भारतीय पोस्ट के दब जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बचाव कर्मी तुरंत वहां पहुंच गए.

बचाव अभियान के तहत इन बचाव कर्मियों ने पोस्ट में दफन हुए पांचों सैनिकों में से दो जवानों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि बचाव अभियान के दौरान दो सैनिकों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं इनमें से एक जवान की तलाश अभी भी जारी है।