आईपीएल 10 का दूसरा मैच राइजिंग पुणे सुपरजॉयन्ट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में के बीच खेला गया। राइजिंग पुणे सुपरजॉयन्ट्स ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराया। स्मिथ ने शानदार 84 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
राइजिंग पुणे सुपरजॉयन्ट्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियन्स को पहले बाल्लेबजी किए लिए आमंत्रित किया और मुंबई इंडियन्स ने निर्धारित 20 ओवेरों में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रनों के लक्ष्य रखा। मुंबई के तरफ से जोस बटलर ने 38, हार्दिक पंड्या ने तेज तर्रार 15 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने आखिर ओवर में चार छक्के जड़े अशोक डिंडा के ओवर में 30 रन ठोक दिए और टीम तो बड़े सकोरे तक पहुचाया।
जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजॉयन्ट्स ने 19.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्टीव स्मिथ ने 84 रनों की नाबाद पारी खेली और एसएस धोनी (12) रन बनाकर नाबाद रहे।
देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड हिंदी कमेन्ट्री के साथ