मुंबई, 13 नवंबर 2019: डिजिटल प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर पिछले एक साल में तेजी से वृद्धि देखने मिली है। यह मंच दिलचस्प कंटेंट से लैस है जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। यही नहीं, हाल ही में एक लोकप्रिय अवार्ड सेरेमनी में ज़ी5 ने कई पुरस्कार अपने नाम करते हुए डिजिटल दुनियां में तहलका मचा दिया है।
बीती रात, आईडब्ल्यूएमबज़ डिजिटल अवार्ड्स में, ज़ी5 को विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वार्षिक डिजिटल पुरस्कार समारोह एक ऐसा मंच है जहाँ सर्वोत्तम प्रतिभाओं और परफॉर्मेंस का जश्न मनाने और उन्हें सम्मानित करने के लिए सम्पूर्ण इंडस्ट्री एक साथ एक छत के नीचे एकत्र होती है।
ज़ी5 द्वारा जीते गए पुरस्कारों की सूची कुछ इस प्रकार है:
• वेब सीरीज़ में सबसे लोकप्रिय अभिनेता (लोकप्रिय): अर्जुन रामपाल, द फाइनल कॉल
• वेब सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (जूरी): दीया मिर्ज़ा, काफिर
• वर्ष के सर्वश्रेष्ठ लेखक (नई प्रतिभा): सिद्धार्थ मिश्रा, रंगबाज़
• नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ कलाकार (पुरुष) (जूरी) : तिग्मांशु धूलिया, रंगबाज़
• शार्ट फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (संपादक की पसंद): दिव्येंदु शर्मा, फटाफट
• क्षेत्रीय भाषा में सर्वश्रेष्ठ वेब श्रृंखला (जूरी): ऑटो शंकर (तमिल)
• वेब पर सबसे लोकप्रिय डिजिटल फिल्म (60 मिनट से ऊपर) (जूरी): 377 एबी नॉर्मल
• सर्वाधिक लोकप्रिय डिजिटल फिल्म (लोकप्रिय): टाइगर्स
ज़ी5 के एक प्रवक्ता कहते है, “यह एक रोमांचक वर्ष रहा है और हम रोमांचित महसूस कर रहे हैं कि हमारे कंटेंट और कलाकारों को पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा हैं। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने दर्शकों के लिए सबसे अच्छा मनोरंजन अनुभव प्रदान करें और इसके अनुरूप, हम लगातार अपनी लाइब्रेरी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”