- वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर की अपनी सूची को आगे बढ़ाते हुए, ज़ी5 ने 22 अक्टूबर को ऋषि कपूर, जिमी शिरगिल और सनी सिंह निज्जर अभिनीत फिल्म ‘झूठा कही का’ रिलीज कर दी है।
विनय गुप्ता, दीपक मुकुट, अनुज शर्मा द्वारा निर्मित और स्मीप कांग द्वारा निर्देशित, “झूठा कही का” एक कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है जिसमें दो ऐसे लड़कों की कहानी से रूबरू करवाया जाएगा जो पढ़ने के लिए मॉरीशस जाते हैं लेकिन उन्हें वहाँ की खूबसूरत से इस कदर प्यार हो जाता है कि वे वापस आने के लिए अनिच्छुक हैं।
ऋषि इस फ़िल्म में ओंकार के पिता की भूमिका निभा रहे है जो गाँव से उसे सरप्राइज देने के लिए वहाँ जाते है लेकिन विदेश में अपने बेटे की लाइफस्टाइल देख कर वह खुद सरप्राइज हो जाते है। फिल्म में जिमी शेरगिल भी एक मज़ेदार-देसी किरदार में हैं। यह एक हँसी मज़ाक से भरपूर फ़िल्म है।
ज़ी5 इंडिया की प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर कहती है,”दीवाली साल का एक महत्वपूर्ण समय होता है जहाँ लोग घर पर समय बिताते हैं और अपने प्रियजनों के साथ अच्छा कंटेंट देखना पसंद करते हैं। हम ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो पारिवारिक मनोरंजन हो और “झूठा कही का” ऐसी ही एक परफ़ेक्ट फ़िल्म है। यह ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है जो आपको बांध कर रखती है।”
ज़ी5 ने इस महीने की शुरुआत में कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत ‘जजमेंटल है क्या’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के अधिकार भी हासिल किए है।
इसके अलावा, इस मंच की लाइब्रेरी में उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक, सिम्म्बा, सोनचिरिया, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग, मुल्क, परमानु, ताशकेंट फाइल्स, केदारनाथ, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी फिल्में शामिल हैं।
वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर की अपनी सूची को आगे बढ़ाते हुए, ज़ी5 ने 22 अक्टूबर को ऋषि कपूर, जिमी शिरगिल और सनी सिंह निज्जर अभिनीत फिल्म ‘झूठा कही का’ रिलीज कर दी है।
विनय गुप्ता, दीपक मुकुट, अनुज शर्मा द्वारा निर्मित और स्मीप कांग द्वारा निर्देशित, “झूठा कही का” एक कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है जिसमें दो ऐसे लड़कों की कहानी से रूबरू करवाया जाएगा जो पढ़ने के लिए मॉरीशस जाते हैं लेकिन उन्हें वहाँ की खूबसूरत से इस कदर प्यार हो जाता है कि वे वापस आने के लिए अनिच्छुक हैं।
ऋषि इस फ़िल्म में ओंकार के पिता की भूमिका निभा रहे है जो गाँव से उसे सरप्राइज देने के लिए वहाँ जाते है लेकिन विदेश में अपने बेटे की लाइफस्टाइल देख कर वह खुद सरप्राइज हो जाते है। फिल्म में जिमी शेरगिल भी एक मज़ेदार-देसी किरदार में हैं। यह एक हँसी मज़ाक से भरपूर फ़िल्म है।
ज़ी5 इंडिया की प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर कहती है,”दीवाली साल का एक महत्वपूर्ण समय होता है जहाँ लोग घर पर समय बिताते हैं और अपने प्रियजनों के साथ अच्छा कंटेंट देखना पसंद करते हैं। हम ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो पारिवारिक मनोरंजन हो और “झूठा कही का” ऐसी ही एक परफ़ेक्ट फ़िल्म है। यह ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है जो आपको बांध कर रखती है।”
ज़ी5 ने इस महीने की शुरुआत में कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत ‘जजमेंटल है क्या’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के अधिकार भी हासिल किए है।
इसके अलावा, इस मंच की लाइब्रेरी में उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक, सिम्म्बा, सोनचिरिया, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग, मुल्क, परमानु, ताशकेंट फाइल्स, केदारनाथ, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी फिल्में शामिल हैं।