अभिनेता सनी सिंह अपनी डेब्यू फिल्म से ही अपने मज़ेदार और असाधारण अभिनय कौशल के लिए खूब वाहवाही बटोरी रहे है। सनी जल्द फ़िल्म “उजड़ा चमन” में नज़र आएंगे और हाल ही में रिलीज हुए फ़िल्म के मज़ेदार ट्रेलर ने सभी को अधिक प्रत्याशित कर दिया है। वही आज दिन शुरुआत में, निर्माताओं ने ‘करवा चौथ’ के अवसर पर फ़िल्म से एक नया मोशन पोस्टर जारी किया है।

इस मोशन पोस्टर की शुरुआत एक काले रंग के बैकग्राउंड के साथ होती जहाँ एक महिला हाथ में छलनी पकड़े हुए चाँद को देखती है लेकिन जैसे ही महिला छलनी नीचे करती है, वह चाँद नहीं बल्कि अपने गंजे सर के साथ सनी सिंह के किरदार “चमन कोहली” का चेहरा होता है।

सनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फ़िल्म का यह नया मोशन पोस्टर साझा किया है जो अपने अनोखे और मज़ाकिया अंदाज़ के साथ प्रशंसकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

फैंस द्वारा किये गए कमेंट्स कुछ इस प्रकार है:

This really cracked me up..🤣🤣🤣

I am in love with this new chand 😻

Hahhahah🔥🔥🔥🔥🔥

Iss chand ki waise bhi kayi deewani hain.😍

सनी सिंह को सोनू के टीटू की स्वीटी में अपने अभिनय के लिए दर्शकों से बेहद प्रशंसा और प्यार मिला है और इस बार वह ‘उजड़ा चमन’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी फेम सनी सिंह अब जल्द कॉमेडी-ड्रामा ‘उजड़ा चमन’ में प्रशंसकों से मुखातिब होंगे जो 8 नवंबर 2019 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।