अमेठी: अमेठी जिले के शुकुल बाजार विकासखंड अंतर्गत भटमऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं कार्यक्रम के दौरान सीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की कार्य परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे गौरतलब हो सीएम के कार्यक्रम को लेकर जनपद के सभी आला अधिकारी पूरी तरह से व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटे हैं ।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सम्बंधित अधिकारियो से वार्ता–
सूचना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर कार्यक्रम स्थल पर ही विभागीय अधिकारियों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस परियोजना के कार्यों की समीक्षा करेंगे इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर ही एक कैंप कार्यालय भी स्थापित किया गया है विभागीय सूत्रों के मुताबिक अमेठी डीएम शकुंतला गौतम और एसपी अनुराग आर्य के साथ सभी विभागीय अधिकारियों ने हेलीपैड के साथ अन्य तैयारियां पूरी कर ली है ।
मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ का भ्रमण कार्यक्रम-
सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन अमेठी के भटमऊ में राजकीय हेलीपैड द्वारा आज दोपहर 13:35 बजे पर होगा इस दौरान सीएम 13:35 बजे 14:05 बजे तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अधिकारियो से बात करेंगे इसके बाद राज हेलीपैड द्वारा हवाई सर्वेक्षण करते हुए सुल्तानपुर जनपद को रवाना होंगे ।