मुसाफिरखाना: पारा रोड पर मंगलवार की सुबह गिट्टी ले जा रहा डम्फर लालपलट गया। घटना में सभी बाल बाल बच गए।
शाम लगभग चार बजे पलटे डम्फर को सीधा करने पहुंचा क्रेन भी पलट गया। सड़क पर क्रेन पलटने से यातायात अवरुद्ध हो गया। मंगलवार की सुबह मुसाफिरखाना से पारा की ओर गिट्टी लादकर डम्फर जा रहा था।
लालगंज चौराहे के पास डम्फर अनयंत्रित होकर पलट गया। हलांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। इसी डम्फर को सीधा करने के लिए लगभग शाम चार बजे क्रेन पहुंचा।
क्रेन भी डम्फर को सीधा करते समय पलट गया।क्रेन के पलटने से यातायात अवरुद्ध हो गया। जिसके चलते वाहनों को गांव की गलियो से गुजरना पड़ा। करीब घंटे भर मशक्कत के बाद क्रेन के रास्ते से हटने के बाद यातायात बहाल हुआ।