vivo_v11

वीवो ने हमेशा के लिए Vivo V11 की कीमत भारत में घटा दी है. अब इस स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रुपये हो गई है. बता दें कि इस साल सितंबर में इस स्मार्टफोन को 22,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की बड़ी खूबियों की बात करें तो यहां वॉटरड्रॉप नॉच के साथ बेजल-लेस 19:9 डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और 6GB रैम मौजूद है.

खास बात ये है कि वीवो ने जानकारी दी है कि फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल के दौरान Vivo V11 की बिक्री 20,990 रुपये में की जाएगी. गौरतलब है कि सेल का आयोजन 10-14 अक्टूबर के बीच होगा. नई कीमत की जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के हवाले से मिली है. कीमत में कटौती किया जाना हैरानी भरा है क्योंकि इस स्मार्टफोन को कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया था.

ग्राहक इस स्मार्टफोन को वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से नेबुला पर्पल और स्टारी नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Vivo V11 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला Vivo V11 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 4.5 पर चलता है. इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ (1080×2340) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ Mediatek Helio P60 प्रोसेसर मौजूद है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Vivo V11 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 25 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. इसमें AI बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,315mAh की है. इसमें 18W क्विक-चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.