मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस 12 जल्द ही अॉनएयर होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी इसे सलमान खान होस्ट करेंगे। शो के लिए कई सितारों के नाम सामने आ रहे है। इसमें से भारती-हर्ष, पम्मी आंटी यानि सुमेर पश्रीचा, दिव्या अग्रवाल और डैनी डी -माहिका शर्मा के नाम का खुलासा हो चुका है। हाल ही में खबर है कि टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता को भी अॉफर मिला था इस शो में आने के लेकिन उन्होंने मना कर दिया।बता दें कि एक इंटरव्यू में टीना से बिग बॉस के घर में जाने के लिए पूछा तो उन्होंने साफ-साफ कहा ‘ मैं शो में भाग नहीं ले रही हूं और मुझे कई बार बिग बॉस में आने के ऑफर आते रहे हैं, मेरा मानना है कि बिग बॉस में जाने से पहले मेरे लिए करने को बहुत कुछ है, मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं।’ उन्होंने आगे बताया इस शो के लिए उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और वह सिर्फ काल्पनिक सीरिज में ही काम करते रहना चाहती हैं। लेकिन टीना ने ये भी कहा कि उन्हें बिग बॉस देखना पसंद है। लेकिन उनका मानना है कि वह ऐसे किसी घर में तीन महीने तक कैद नहीं रह सकतीं।