मुंबईः टीवी सीरियल ‘नागिन 3’ को इन दिनों काफी अच्छी टीआरपी मिल रही है। जल्द ही सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि विश और बेला में दूरियां आ जाती हैं। दोनों एक दूसरे की दुश्मन बन जाती हैं। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विष बेला की दुश्मन खुद नहीं बनी है बल्कि उसे बनाया गया है। दरअसल, शान विश को अपने बस में कर लेगा, जिसके बाद विश बेला के खिलाफ हो जाएगी।
New challenges emerging for Bela! How will she fight this new enemy? Find out on #Naagin3 Sat- Sun, 8 PM. @SurbhiJtweets @anitahasnandani @princenarula88 @pearlvpuri pic.twitter.com/00YGRvfaLV
— COLORS (@ColorsTV) September 6, 2018
इसका प्रोमो हाल ही में कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में शान सपेरे के किरदार में नजर आ रहा है। जिसने विश पर काबू पा रखा है और वो उसे वश में करके अपने इशारों पर दौड़ाना चाहता है। इतना ही नहीं आने वाले शो में इस सपेरे की एक साथी का भी रहस्य खुलने वाला है।
सीरियल की कहानी क्या मोड़ लेगी यह जानने के लिए दर्शकों को आगे आने वाले एपिसोड देखने होंगे।