‘कलाई के जादूगर’ कुलदीप यादव गुरुवार को अंग्रेजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज एक पहले मुकाबले में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की, जिससे ट्रेंट ब्रिज में अच्छी शुरुआत के बावजूद मेजबान टीम 268 रनों पर सिमट गई.
कुलदीप ने अपने करियर में पहली बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए. उन्होंने 25 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इंग्लैंड की सरजमीं पर छह विकेट चटकाने वाले वह पहले स्पिनर हैं.
इसके साथ ही 23 साल के कुलदीप ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के तौर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ( 6/25) का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग के नाम था. उन्होंने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
What a day for @imkuldeep18 here at Trent Bridge. Picks up his first 5-wkt haul in ODIs and also becomes the first left-arm wrist spinner to pick up 6 wickets in ODI cricket.
Follow the game here – https://t.co/iWWklQz7H3 #ENGvIND pic.twitter.com/7eXJQMeKXe
— BCCI (@BCCI) July 12, 2018
कुलदीप भारत के 9वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल मैच में छह विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने दो बार यह कारनामा किया है.
कुलदीप का वनडे में भारत की ओर से चौथा बेस्ट फिगर
स्टुअर्ट बिन्नीः 4.4- 2-4-6
अनिल कुंबले: 6.1-2-12-6
आशीष नेहरा: 10.0-2-23-6
कुलदीप यादव: 10.0-0-25-6