मुंबईः अभिनेता संजय दत्त अगले साल अपनी आत्मकथा लाने जा रहे हैं जिसमें उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं को बयां किया जाएगा। प्रकाशक कंपनी ‘हार्पर कॉङ्क्षलस’ इसका प्रकाशन करेगी। अगले साल 29 जुलाई को संजय दत्त के 60 वें जन्मदिन पर इसे जारी किया जाएगा।
प्रकाशकों ने कहा,‘‘इस किताब के साथ, पाठक को उनकी रूह में उतरने का मौका मिलेगा। आखिरकार, हमें उनकी जवानी, 80 और 90 के दशक में उनका बॉलीवुड सफर, जेल में उनका अनुभव और उनके अस्तित्व की तलाश से जुड़े अनेक किस्सों को जानने का मौका मिलेगा।’’
गौरतलब है कि हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक ‘ संजू ’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म में उनका किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है। फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।