मुंबईः दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार नार्गाजुन 15 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र बना रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका है। नार्गाजुन भी इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि फिल्म में वह खलनायक की भूमिका निभाएंगे। नागार्जुन इससे पूर्व वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म एलओसी कारगिल में अंतिम बार नजर आए थे। बता दें कि फिल्म बह्मास्त्र में मौनी रॉय भी अहम किरदार निभा रही हैं। फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीका होने वाली है। रणबीर ने इस फिल्म के बारे में कहा है कि वह इसमें काफी एक्शन करते हुए नकार आएंगे।