मुंबईः बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर फिल्म ‘भारत’ बना रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा का चयन किया गया है। चर्चा थी कि फिल्म से कैटरीना कैफ भी जुड़ सकती हैं लेकिन बात नहीं बन सकी। खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ फिल्म भारत में काम नहीं करेंगी। बताया जा रहा है कि कैटरीना के किरदार का इस फिल्म में कोई खास महत्व नहीं था जिसके कारण फिल्म के निर्माताओं ने कैटरीना को फिल्म से हटाने का फैसला लिया।
हालांकि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है, जिस वजह से किसी के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। गौरतलब है कि फिल्म ‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिन्दी रीमेक होगा। फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिये से बड़े परदे पर पेश किया गया था। फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान के किरदार के माध्यम से आजादी के बाद से लेकर अब तक का समय बड़े परदे पर दिखाया जाएगा।