loot

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विश्राम कक्ष में भारतीय सेना के दो जवानों को बंधक बनाकर उनके कपड़े सहित सारा सामान चोरी लूट लिया गया। रेलवे के सूत्रों ने कहा कि घटना आज सुबह चार बजे हुई चोर उनके सूटकेस, पहचान पत्र, घडिय़ां, मोबाइल और यहां तक कि कपड़े भी लेकर भाग गए।

सेना के जवानों से ने हुई लूट-पाट से पूरे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारी हैरान हो गए। मामले का पता चलने के बाद डिविजनल रेलवे मैनेजर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सरकारी रेलवे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सूत्रों ने बताया कि रेलवे के दिल्ली डिविजन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यूपी के रेलवे स्टेशन पर भी हुई थी ऐसी वारदात
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी ही वारदात हुई थी। जहां बदमाशों ने दो यात्रियों से चाकू के बल पर लूटपाट की थी। विरोध करने पर बदमाशों ने एक यात्री के पेट में चाकू मार दिया था।