मंदसौर : हैवानों की हैवानियत का शिकार हुई आठ साल की मासूम की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। बच्ची इस कदर सदमे में है कि होश में आने के बाद सबसे पहले उसने अपनी मां से वो बात कही जिसे सुन कर एक मां का कलेजा फट जाएगा।
दर्द से चूर हुई बच्ची ने मां से कहा कि ‘मां मुझे ठीक कर दो या मार डालो’। मासूम की हालत कुछ ऐसी है कि अगर डॉक्टर उसे इंजेक्शन भी लगाते हैं तो वह दर्द होने पर चीख उठती है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के जख्म भरने में उसे ठीक होने में अभी 15 से 20 दिन लग जाएंगे।
बच्ची की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी अस्पताल में तैनात किए गए हैं। हालांकि बच्ची पल भर के लिए भी मां को नहीं छोड़ रही। बता दें कि बच्ची जब हॉस्पिटल लाई गई, उस समय उसकी हालत इतनी खराब थी कि डॉक्टरों को सात घंटे तक बच्ची का ऑपरेशन करना पड़ा।