prasar-bharati-air-recruitment-2018-10-vacancies-monitoring-cum-content-assistants-journalism-and-mass-communication-graduates-know-how-to-apply

प्रसार भारती ने ‘मोनिटोरिंग कम कटेंट असिस्टेंट’ के पद पर वैकेंसी निकाली है. इस पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.

पद का नाम

मोनिटोरिंग कम कटेंट असिस्टेंट

कुल पद की संख्या

कुल 10 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन और डिप्लोमा हासिल किया हो.

उम्र सीमा

न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए.

चुनाव प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

सैलरी

25,000 रुपये.

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी के लिए 100 रुपये और SC/ ST/ PH/ कैटेगरी के लिए कोई फीस नहीं है.

महत्‍वपूर्ण तिथि

31 जुलाई जनवरी 2018

जॉब लोकेशन

नई दिल्ली

कैसे करें अप्लाई

उम्मीदवार अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर नीचे दिेए पते पर जाएं.

असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रोग्राम), रूम नंबर 403, ब्रॉडकास्टिंग हाउस, एक्सटर्नल सर्विस डिवीजन, ऑल इंडिया रेडियो पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली- 110001.