मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड हिमांशु के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।इस दौरान स्वरा फ्रॉक पहने हुए बेहद सिंपल अंदाज में नजर आईं वहीं हिमांशु व्हाइट टीशर्ट के साथ शॉर्टस पहने हुए दिखे।दोनों कैमरे को इग्नोर कर एक दूसरे के साथ बातें करने में बिजी थे। फिलहाल दोनों लिव इन रिलेशनशिप में हैं और दोनों की शादी का कोई प्लान नहीं है।वहीं अगर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की बात करें तो स्वरा इस फिल्म में मास्टरबेशन सीन को लेकर काफी विवाद में रहीं।खबरों की मानें तो स्वरा इस सीन को लेकर काफी नर्वस थी।उन्होंने अपने डायरेक्टर शशांक से एक बंद सेट की मांग की थी और उन्होंने शशांक को कहा कि सीन को फनी बनाते हैं वल्गर नहीं।