मुंबई: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा हाल ही में गोल्ड अवार्डस 2018 में पहुंची। इस दौरान निया ने व्हाइट कलर की डीप नेक वाली ड्रेस पहनी थी, इसमें वह हमेशा की तरह काफी हाॅट और सैक्सी लग रही थी। इसके साथ उन्होंने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था।वह चमकीले आईशैडो और न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाकर बिल्कुल अलग लग रही थीं। उनकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है। निया के फैंस जहां उनके इस लुक को पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनका मजाक बना रहे हैं। एक यूजर का कहना था कि एक्ट्रेस की ड्रेस अश्लील है। वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें मेकअप आर्टिस्ट बदल देने की भी सलाह दी।बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब निया कपड़ों, मेकअप या बयानों की वजह से ट्रोल हुई हैं। इससे पहले भी लोगों ने उनकी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स किए हैं। निया इन दिनों टीवी से दूर वेब सीरीज में बिजी हैं। हाल ही में वे विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड-2 में नजर आई थीं। ट्विस्टेड सीरीज में निया ने काफी बोल्ड सींस किए हैं। टीवी पर उन्हें जी-टीवी के शो ‘जमाई राजा’ से पहचान मिली।