मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। इरफान जल्द ही फिल्म ‘कारवां’ में नजर आएंगे। ऐसे समय में बॉलीवुड का हर छोटा-बड़ा कलाकार इरफान की मदद और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है। फैंस के साथ बॉलीवुड के किंग खान ने इरफान की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।खबरों के मुताबिक इलाज करवाने के लिए के लिए लंदन जाने से पहले इरफान की पत्नी सुतापा ने शाहरुख को फोन किया था और उन्हें बताया कि इरफान उनसे मिलना चाहते हैं। सुतापा ने शाहरुख को अपने मुंबई वाले घर मध आईलैंड पर बुलाया। शाहरुख उस समय इरफान के घर से कुछ दूरी पर महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे। शाहरुख उनसे मिलने पहुंचे। दोनों ने लगभग दो घंटे एक- साथ बिताए।इस दौरान उन्होंने न सिर्फ इरफान का हौसला बढ़ाया, बल्कि उन्हें अपने लंदन वाले घर की चाबी भी दी। शाहरुख के काफई जिद करने के बाद इरफान ने इसे स्वीकार कर लिया। शाहरुख का मानना था कि इरफान की फैमिली उनके घर को अपना घर जैसा महसूस करेंगे। इरफान शाहरुख को अपना बेहद करीबी मानते हैं।