मुंबईः हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए पहुंचीं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की है या नहीं अभी यह साफ नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि वह जल्द ही राजनीति के मंच पर नजर आ सकती हैं।
रागिनी गाकर और बिग बॉस से सुर्खियों में आईं सपना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात करना चाहती हैं। उन्हें दिल्ली के पूर्व कांग्रेस विधायक जय किशन अपने साथ लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे। वहां उनकी किसी नेता से मुलाकात नहीं हुई। जय किशन का कहना है कि सपना सोनिया और राहुल से मिलकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देना चाहती हैं।