नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आईटीबीपी के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 18000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में कड़कड़ाती ठंड में योग किया। ऐसा कर सेना के जवानों ने सभी लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो योग किया जा सकता है और शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है।
वीडियो में आप योग करते समय आईटीबीपी के जवानों के चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर को साफ देख सकते हैं। लद्दाख का तापमान काफी कम है। आईटीबीपी के इन जवानों ने अपने इस प्रयास से दुनिया भर में योग दिवस को लेकर एक अनोखी मिसाल पेश करने की कोशिश की है जवानों ने बर्फ पर योग कर दुनिया को संदेश दिया। सेना और सशत्र बलों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में योग किया।