jhanvi-and-ishaan-doing-dance-during-song-launch-of-film-dhadak

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर फिल्म ‘धड़क’ की प्रमोशन में बिज़ी हैं। हाल ही में ‘धड़क’ का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हो गया है जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं।Jhanvi kapoor,Ishaan khattar,song launch,dhadak,dance performanceगाने पर अब तक यूट्यूब पर 7,943,346 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं सॉन्ग लॉन्च के दौरान जाह्नवी-ईशान ने इस रोमांटिक सॉन्ग पर डांस किया।Jhanvi kapoor,Ishaan khattar,song launch,dhadak,dance performanceदोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। इस दौरान दोनों स्टार्स ने पब्लिक में डांस किया और फैंस ने जमकर उन्हें चीयर अप किया।Jhanvi kapoor,Ishaan khattar,song launch,dhadak,dance performanceइस दौरान जाह्नवी फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग सूट में नजर आईं। वहीं ईशान कैजुअल लुक में दिखे। इनके सॉन्ग लॉन्च की विडीयो भी खुब वायरल हो रही है।

फिल्म की बात करें तो शशांक खैतान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धड़क‘ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म एक महीने बाद 20 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।