मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में गोल्ड अवार्डस 2018 में पहुँची।इस दौरान हिना ने गोल्डन कट सलीव गाउन पहना हुआ था जिसमें वह हमेशा की तरह काफी हाॅट और सैक्सी लग रही हैं।उनका अंदाज़ अक्सर लोगों को पसंद भी आता है।उनके स्टाइल को भी फैंस काॅपी करते हैं।हिना को अवॉर्ड शो के दौरान स्टाइलिश दिवा की ट्रोफी भी मिली है।अब ये कहना तो सही होगा की हीना अपने स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।वहीं हिना बिग-बाॅस में भी अपने स्टाइल को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।हिना हमेशा से ही अवार्डस शोज़ में अपने नाम की ट्रोफी लेकर जाती ही हैं।उन्होंने पहले भी सिरीयल ‘ये रिशता क्या कहलाता है’ में बहुत अवार्डस जीते हैं।