england-australia-highest-odi-team-todal-australia-biggest-defeat-in-odi-cricket

दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम इंग्लैंड ने मंगलवार देर रात ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों के विशाल अंतर से मात देते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

इस मैच में दो रिकॉर्ड बने. एक तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट की एक पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.

दूसरा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में 242 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. यह ऑस्ट्रेलिया की रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में अभी तक की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे वनडे में सबसे बड़ी हार 32 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी.

वनडे में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार (रनों से):

242 रन बनाम इंग्लैंड, 2018 *

206 रन बनाम न्यूजीलैंड, 1986

196 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 2006

164 रन बनाम वेस्ट इंडीज, 1987

159 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2016

वहीं यह इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2015 में 210 रनों से जीत मिली थी.

वनडे में इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत (रनों से):

242 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018 *

210 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2015

202 रन बनाम भारत, 1975

198 रन बनाम पाकिस्तान, 1992

196 रन बनाम ईस्ट अफ्रीका, 1975

11 दिन में बना महिला और पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड

महज 11 दिनों में पुरुष और महिला क्रिकेट में वनडे का सबसे बड़ा टीम स्कोर बना है. 8 जून 2018 को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 490 रनों का स्कोर बनाया. उससे ठीक 11 दिन बाद इंग्लैंड की पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.

इंग्लैंड पुरुष टीम: 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज, 19 जून 2018

न्यूजीलैंड महिला टीम: 490/4 बनाम आयरलैंड, डब्लिन , 8 जून 2018

इस तरह इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 481 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 92 गेंदें लीं और 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टॉ ने 92 गेंदों में ही 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली. कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी अंत में 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं.

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 37 ओवरों में 239 रनों पर ही ढेर हो गई. ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 38 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. इंग्लैंड के लिए राशिद ने चार विकेट लिए तो वहीं अली ने तीन विकेट अपने नाम किए. डेविड विली को दो विकेट मिले. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.