मुंबई: टीवी की किनर बहू यानि की रुबीना दिलाइक लाखों के दिलों पर राज़ करती हैं। वहीं रुबीना जल्द ही अपना घर बसाने वाली हैं।रुबीना-अभिनव 21 जून, 2018 को शिमला की हसीन वादियों में शादी के बंधन में वाले हैं। दोनों की शादी हिमाचली और पंजाबी रीति-रिवाजों से होगी।हाल ही में शादी के रिसेप्शन का कार्ड सामने आया है। शादी के कार्ड की तरह ही रिसेप्शन कार्ड भी बेहद सुंदर है।मेरीगोल्ड फूलों के डिजाइन वाले इस कार्ड को वूडेन टच दिया गया है।बता दें शादी के सात दिन बाद यानि 28 जून को दोनों मुंबई स्थित अपने दोस्तों और टीवी इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करने वाले है।बता दें कि टीवी शो ‘छोटी बहू’ से फेमस होने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक इन दिनों ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में नजर आ रही हैं।वहीं रुबीना के ब्वॉयफ्रेंड अभिनव फिल्म ‘अक्सर 2’ में नजर आ चुके हैं। साथ ही वो एक बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं।