मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ का बीते दिनों ट्रेलर लॉन्च किया गया। वैसे आपने ट्रेलर में दो गानों की कुछ झलक देखी होगी। इस गाने में ईशान और जाह्नवी के किरदार की प्रेमकहानी की झलक देखने को मिल रही है। गाने को अजय और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। ईशान और जाह्नवी की एक्टिंग काबिलेतारीफ है। इस गाने में ईशान और जाह्नवी की जोड़ी कमाल की लग रही है।
फिल्म की बात करें तो शशांक खैतान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धड़क‘ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म एक महीने बाद 20 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।