मुंबई: फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब तमिलनाडु की अनुकृति वास ने हासिल कर लिया है।अनुकृति को फिनाले में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने उन्हें ताज पहनाया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर अप और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेकंड रनर अप रहीं।इस प्रतियोगिता में बाॅलीवुड स्टार्स ने भी अपनी डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।फिनाले में करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नांडीज और माधुरी दीक्षित ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से इस शाम में चार चांद लगाए।वहीं, करण जौहर और आयुष्मान खुराना की ऐंकरिंग ने सबका दिल जीत लिया।बता दें कि अनुकृति एक खिलाड़ी और डांसर हैं। अनुकृति मां का सपना पूरा करने के लिए फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं।उनको बाइक चलाना पसंद है। वह भविष्य में सुपर मॉडल बनना चाहती हैं।