मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी नजर आएंगे। जाह्नवी इन दिनों अपनी फिल्म की प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।इस दौरान जाह्नवी यैलो कलर की ड्रेस पहने हुए बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।जाह्नवी ने इस ड्रेस के ऊपर मैचिंग की हुई एक जैकेट पहनी हुई है। इसी के साथ जाह्नवी ने काफी लाइट मेकअप किया है।इस खूबसूरत ड्रेस के साथ उनके इयरिंग्स कमाल के लग रहे है। जाह्नवी की इन तस्वीरों को सेलीब्रिटी स्टाइलिश तान्या घावरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है फिल्म के अलावा प्रमोशन के दौरान की जाह्नवी और ईशान की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।दोनों कैमरे के सामने बेहद स्टाइल के साथ पोज देते हुए नजर आए।बता दें कि इस फिल्म से एक तो 5 दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली श्रीदेवी की बेटी डेब्यू कर रही है और दूसरा ‘धड़क’ नागराज मंजुले की हिट फिल्म ‘सैराट’ का आॅफिसियल हिंदी रीमेक हैं।