वाशिंगटनः अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने फुटबाॅल विश्वकप के दौरान अमेरिकी नागरिकों को रूस में आतंकवादी हमले को लेकर चेतावनी जारी की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि रूस में विश्वकप के दौरान विभिन्न फुटबाल स्टेडियमों पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने हमले को लेकर विस्तान से कोई जानकारी नहीं दी है।
भीड़ वाली जगहों को बना सकते हैं निशाना
आधिकारिक चेतावनी में विदेश विभाग ने कहा, ”बड़े स्तर पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंटों जैसे की मौजूदा फुटबाल विश्वकप में आतंकवादी हमला कर सकते हैं। हालांकि सुरक्षा के विश्वकप में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।” उन्होंने कहा, ”सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं लेकिन आतंकवादी फुटबाॅल स्टेडियमों और प्रशंसकों के अधिक एकत्रित होने के स्थलों को निशाना बना सकते हैं जिनमें परिवहन और सार्वजनिक स्थल शामिल हैं।”
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी अपनी चेतावनी में अमेरिकी नागरिकों से रूस में आतंकी हमले और अधिकारियों द्वारा संभावित शोषण की आशंका के मद्देनजर फुटबाॅल विश्वकप के लिए रूस जाने की योजना पर पुन: विचार करने की बात कही थी।