मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस पर यानि 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
टीजर की बात करें तो इस टीजर की शुरुआत एक संदेश से होती है जिसमें लिखा है – कृप्या, राष्ट्रगान के लिए खड़े हो, इसके बाद दूसरा संदेश कहता है- इससे आपको क्या लगता है, 200 साल तक हम अंग्रेजी राष्ट्रगान के लिए खड़े होते रहे हैं, जब तक कि एक अकेले आदमी के ख्वाब ने अंग्रेजो को हमारे राष्ट्रगान पर खड़ा होने के लिए मजबूर कर दिया। जितनी जबरदस्त ये लाइनें है उतना ही धांसू ये टीजर भी है। इस टीजर को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ये भी एक पीरियड फिल्म है जिसमें आजादी के पहले भारत और ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना लिए भारतीय हॉकी प्लेयर की कहानी है।
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टीवी सीरियल की फेमस स्टार मौनी रॉय हैं। मौनी अपने टीवी सीरियल ‘नागिन’ के जरिए लोगों के दिलोदिमाग में अपने लिए खास जगह पहले ही बना चुकी है। ये मौनी रॉय की डेब्यू फिल्म होगी। हालांकि इसके बाद वो जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रॉ’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखने वाली है।