मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट के मामले में कोर्ट ने राहत मिल गई है। दरअसल, अरमान की गर्लफ्रेंड नीरू ने बांद्रा कोर्ट में अपना केस वापस ले लिया जिसके चलते अरमान को आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया।खबरों के मुताबिक अरमान ने अपने उपर दर्ज एफआईआर को खारिज करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका के अनुसार, कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच सुलह हो गई है और उन्होंने एफआईआर खारिज करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।याचिका के अनुसार, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को आर्थिक मुआवजा भी दे दिया है। कोर्ट में गुरुवार को कोहली के पिता और फिल्म निर्देशक राजकुमार कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थीं। इससे पहले कोर्ट ने अरमान कोहली को 26 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया था।