मुंबईः यूरोपीय संघ के 23 देशों की फिल्मों का समारोह 18 जून से शुरू होगा जिसका उद्घाटन सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर करेंगे। यह समारोह राजधानी में 18 जून से 24 जून तक चलेगा और इसके बाद वह देश दस अन्य शहरों में भी होगा। इनमें कोलकत्ता, जयपुर, हैदराबाद, पुणे, पोर्ट, गोवा, पुद्दुचेरी, विशाखापत्तनम और त्रिसूर भी शामिल हैं। राजधानी में इस समारोह का उद्घाटन सीरी फोर्ट सभागार में होगा।
इस मौके पर सूचना सचिव अमित, खरे फिल्म समारोह निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक चैतन्य प्रसाद, यूरोपीय संघ प्रतिनिधिमंडल के उप प्रमुख रेमंड मेगिस और कटरीना क्रंकोवा भी मौजूद रहेंगी जिनकी फिल्म लिटिल हार्बर उद्घाटन समारोह में दिखाई जायेगी।
बता दें यूरोपीय संघ में कुल 28 देश हैं और जिन 23 देशों की फिल्में दिखाई जायेंगी उनमे फ्रांस, जर्मनी, इटली, हंगरी, पोलैंड, बुल्गारिया, बेल्जियम, स्पेन और स्वीडन भी शामिल हैं। इस फिल्म समारोह का आयोजन सूचना प्रसारण मंत्रालय, फिल्म समारोह निदेशालय और यूरोपीय संघ मिलकर कर रहे हैं।